हुंडई इंडिया (Hyundai India) ने रेयर अर्थ मैग्नेट के उपलब्धता की अनिश्चितता से निपटने के लिए खास स्ट्रैटेजी तैयार की है। सीएनबीसी-टीवी18 को सूत्रों के हवाले से इसकी जानकारी मिली है। जानकारी के मुताबिक यह अपनी पैरेंट कंपनी हुंडई मोटर कंपनी के ग्लोबल सप्लाई नेटवर्क के जरिए इसकी सप्लाई में कमी की भरपाई करेगी। सूत्रों के मुताबिक कंपनी अभी मौजूदा स्थिति पर नजदीक से नजर रखे हुए है लेकिन नियर टर्म में अभी तत्काल उत्पादन में किसी कटौती के आसार नहीं दिख रहे हैं। कंपनी के पास इस साल भर के लिए पर्याप्त स्टॉक मौजूद है जिससे यह अपनी जरूरतों को पूरा कर लेगी।
