Core Sector Growth: देश के कोर सेक्टर की ग्रोथ अप्रैल में थोड़ी धीमी होकर 6.3% रही, जो इससे पहले अप्रैल में 6.7 फीसदी थी। सीमेंट इंडस्ट्री के उत्पादन में कमी और स्टील सेक्टर की ग्रोथ कमजोर होने से मई कोर सेक्टर की ग्रोथ सुस्त रही। सरकार ने शु्क्रवार 28 जून को जारी एक आंकड़े में यह जानकारी दी। बता दें कि कोर सेक्टर में देश की 8 सबसे अहम इंडस्ट्रीज आती हैं।