Get App

कंपनियों ने पॉलिसी में बदलाव नहीं होने की उम्मीद जताई, कहा-नई सरकार का फोकस इनोवेशन और रिफॉर्म्स पर बना रहेगा

कंपनियों के टॉप एग्जिक्यूटिव्स का मानना है कि गठबंधन सरकार का फोकस भी मैन्युफैक्चरिंग सहित कुछ खास इंडस्ट्री पर बना रहेगा। खासकर इलेक्ट्रॉनिक्स और सेमीकंडक्टर्स पर सरकार को जोर बना रहेगा

MoneyControl Newsअपडेटेड Jun 05, 2024 पर 5:06 PM
कंपनियों ने पॉलिसी में बदलाव नहीं होने की उम्मीद जताई, कहा-नई सरकार का फोकस इनोवेशन और रिफॉर्म्स पर बना रहेगा
सेमीकंडक्टर इंडस्ट्री ने भी इकोनॉमी में रिफॉर्म्स पर सरकार का फोकस जारी रहने की उम्मीद जताई।

केंद्र में बनने वाली नई सरकार की तस्वीर साफ हो जाने के बाद कंपनियों की नजरें रिफॉर्म्स और पॉलिसी पर हैं। मनीकंट्रोल ने कई कंपनियों के एग्जिक्यूटिव से बातचीत की। उन्होंने उम्मीद जताई की नई सरकार इंफ्रास्ट्रक्चर डेवलपमेंट और मैन्युफैक्चरिंग पर फोकस करेगी। वह पीएलआई जैसी पहल करेगी। 4 जून के चुनावी नतीजों ने लोगों को चौंकाया है। बीजेपी को अपने दम पर सरकार बनाने लायक सीटें नहीं मिलने पर उसकी निर्भरता एनडीए के सहयोगी दलों पर होगी।

इंडस्ट्रियल ग्रोथ पर सरकार का फोकस बना रहेगा

Maruti Suzuki के चेयरमैन आरसी भार्गव ने भरोसा जताया कि मैन्युफैक्चरिंग और इंडस्ट्रियल ग्रोथ से जुड़ी पॉलिसीज जारी रहेगी। उन्होंने कहा, "मुझे मैन्युफैक्चरिंग और इंडिस्ट्रियल ग्रोथ को लेकर सरकार की पॉलिसी जारी नहीं रहने की कोई वजह नहीं दिखती।" एक प्रमुख इलेक्ट्रॉनिक्स मैन्युफैक्चरिंग सर्विसेज (EMS) कंपनी के टॉप एग्जिक्यूटिव ने कहा, "नतीजे चौंकाने वाले थे। लेकिन इलेक्ट्रॉनिक्स इंडस्ट्री में मैन्युफैक्चरिंग पर इसका असर नहीं पड़ेगा...इस बात को लेकर राष्ट्रीय सहमति है कि इकोनॉमी पर इस इंडस्ट्री का काफी ज्यादा असर है।" उन्होंने कहा कि इंडस्ट्री के कई सेक्टर के लिए पीएलआई स्कीम जारी रहेगी।

इंफ्रास्ट्क्चर पर जोर से ग्रोथ को बढ़ावा मिलेगा

सब समाचार

+ और भी पढ़ें