केंद्र में बनने वाली नई सरकार की तस्वीर साफ हो जाने के बाद कंपनियों की नजरें रिफॉर्म्स और पॉलिसी पर हैं। मनीकंट्रोल ने कई कंपनियों के एग्जिक्यूटिव से बातचीत की। उन्होंने उम्मीद जताई की नई सरकार इंफ्रास्ट्रक्चर डेवलपमेंट और मैन्युफैक्चरिंग पर फोकस करेगी। वह पीएलआई जैसी पहल करेगी। 4 जून के चुनावी नतीजों ने लोगों को चौंकाया है। बीजेपी को अपने दम पर सरकार बनाने लायक सीटें नहीं मिलने पर उसकी निर्भरता एनडीए के सहयोगी दलों पर होगी।