देश की सबसे बड़ी क्रिप्टोकरेंसी एक्सचेंज वजीरएक्स पर पिछले साल 2024 के जुलाई में हैकर्स का बड़ा हमला हुआ था। हैकर्स के इस हमले के पीछे उत्तर कोरिया का एक हैकिंग संगठन Lazarus Group था। इसे लेकर अमेरिका, जापान और दक्षिण कोरिया ने 14 जनवरी को एक संयुक्त बयान जारी किया। इन तीनों देशों के संयुक्त बयान के मुताबिक इस ग्रुप के चलते ही पिछले साल वजीरएक्स के क्रिप्टो एसेट होल्डिंग्स का करीब 45 फीसदी हिस्सा गायब हो गया। इन तीनों देशों ने कहा कि डेमोक्रेटिक पीपुल्स रिपब्लिक ऑफ कोरिया (DPRK) के साइबर कार्यक्रम से वैश्विक फाइनेंशियल सिस्टम की स्थिरता और इंटिग्रिटी के लिए खतरा पैदा हो गया है।
