भारत अब फास्ट डिजिटल पेमेंट्स के मामले में दुनिया का अगुआ बन गया है। इंटरनेशनल मॉनेटरी फंड (IMF) की हालिया रिपोर्ट 'Growing Retail Digital Payments: The Value of Interoperability' में यूनिफाइड पेमेंट्स इंटरफेस (UPI) की जबरदस्त सफलता को इसका श्रेय दिया गया है।