Get App

IMF ने भी माना UPI का लोहा, भारत को बताया फास्ट डिजिटल पेमेंट्स का ग्लोबल लीडर

IMF की रिपोर्ट में भारत के UPI सिस्टम को फास्ट डिजिटल पेमेंट्स का वैश्विक लीडर बताया गया है। इससे हर महीने 18 अरब से ज्यादा ट्रांजैक्शन होते हैं। इसे 7 अन्य देशों ने भी अपनाया है। जानिए पूरी डिटेल।

Edited By: Suneel Kumarअपडेटेड Jul 20, 2025 पर 6:01 PM
IMF ने भी माना UPI का लोहा, भारत को बताया फास्ट डिजिटल पेमेंट्स का ग्लोबल लीडर
UPI रियल-टाइम पेमेंट सिस्टम है, जिसे नेशनल पेमेंट्स कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया (NPCI) ने बनाया है।

भारत अब फास्ट डिजिटल पेमेंट्स के मामले में दुनिया का अगुआ बन गया है। इंटरनेशनल मॉनेटरी फंड (IMF) की हालिया रिपोर्ट 'Growing Retail Digital Payments: The Value of Interoperability' में यूनिफाइड पेमेंट्स इंटरफेस (UPI) की जबरदस्त सफलता को इसका श्रेय दिया गया है।

कैसे बना UPI गेम चेंजर

UPI को 2016 में नेशनल पेमेंट्स कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया (NPCI) ने लॉन्च किया था। इस प्लेटफॉर्म ने पैसे ट्रांसफर करने का तरीका ही बदल दिया। यह यूजर्स को एक ही मोबाइल ऐप से कई बैंक खातों को लिंक करने और तुरंत, सुरक्षित, और बेहद सस्ते ट्रांजैक्शन करने की सुविधा देता है।

हर महीने 18 अरब से ज्यादा ट्रांजैक्शन

सब समाचार

+ और भी पढ़ें