प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Modi) ने शुक्रवार को राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली के प्रगति मैदान में स्थित भारत मंडपम में देश के सबसे बड़े दूरसंचार उद्योग कार्यक्रम इंडिया मोबाइल कांग्रेस (IMC 2023) के सातवें एडिशन का उद्घाटन किया। इवेंट में Jio ने अपने नए सैटेलाइट ब्रॉडबैंड JioSpaceFiber को लॉन्च किया। रिलायंस जियो इन्फोकॉम लिमिटेड के चेयरमैन आकाश अंबानी (Akash Ambani) ने प्रधानमंत्री मोदी की मौजूदगी में जियो स्पेसफाइबर (JioSpaceFiber) लॉन्च किया। प्रगति मैदान में आयोजित इंडिया मोबाइल कांग्रेस के उद्घाटन समारोह में रिलायंस जियो इन्फोकॉम लिमिटेड ने भारत के पहले दुर्गम भौगोलिक क्षेत्रों में हाई स्पीड ब्रॉडबैंड सेवाएं प्रदान करने वाली भारत की पहली सैटेलाइट आधारित गीगा फाइबर सर्विस का प्रदर्शन किया।