Get App

पीएम मोदी ने इंडिया मोबाइल कांग्रेस का किया उद्घाटन, आकाश अंबानी ने लॉन्च की भारत की पहली सैटेलाइट ब्रॉडबैंड JioSpaceFiber

India Mobile Congress 2023: रिलायंस जियो के चेयरमैन आकाश अंबानी ने पीएम मोदी को JioSpaceFiber क्षमताओं के बारे में जानकारी दी। इस तीन दिवसीय कार्यक्रम का आयोजन दूरसंचार विभाग (DoT) और सेल्युलर ऑपरेटर्स एसोसिएशन ऑफ इंडिया (COAI) द्वारा संयुक्त रूप से किया जा रहा है। पीएम मोदी ने उद्घाटन के बाद इससे जुड़ी एक प्रदर्शनी में पहुंचे, जहां उनको नई टेक्नोलॉजी के बारे में जानकारी दी गई

Akhileshअपडेटेड Oct 27, 2023 पर 11:36 AM
पीएम मोदी ने इंडिया मोबाइल कांग्रेस का किया उद्घाटन, आकाश अंबानी ने लॉन्च की भारत की पहली सैटेलाइट ब्रॉडबैंड JioSpaceFiber
IMC 2023: इवेंट में Jio ने अपने नए सैटेलाइट ब्रॉडबैंड JioSpaceFiber को लॉन्च किया

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Modi) ने शुक्रवार को राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली के प्रगति मैदान में स्थित भारत मंडपम में देश के सबसे बड़े दूरसंचार उद्योग कार्यक्रम इंडिया मोबाइल कांग्रेस (IMC 2023) के सातवें एडिशन का उद्घाटन किया। इवेंट में Jio ने अपने नए सैटेलाइट ब्रॉडबैंड JioSpaceFiber को लॉन्च किया। रिलायंस जियो इन्फोकॉम लिमिटेड के चेयरमैन आकाश अंबानी (Akash Ambani) ने प्रधानमंत्री मोदी की मौजूदगी में जियो स्पेसफाइबर (JioSpaceFiber) लॉन्च किया। प्रगति मैदान में आयोजित इंडिया मोबाइल कांग्रेस के उद्घाटन समारोह में रिलायंस जियो इन्फोकॉम लिमिटेड ने भारत के पहले दुर्गम भौगोलिक क्षेत्रों में हाई स्पीड ब्रॉडबैंड सेवाएं प्रदान करने वाली भारत की पहली सैटेलाइट आधारित गीगा फाइबर सर्विस का प्रदर्शन किया।

इस दौरान रिलायंस जियो के चेयरमैन आकाश अंबानी ने पीएम मोदी को JioSpaceFiber क्षमताओं के बारे में जानकारी दी। इस तीन दिवसीय कार्यक्रम का आयोजन दूरसंचार विभाग (DoT) और सेल्युलर ऑपरेटर्स एसोसिएशन ऑफ इंडिया (COAI) द्वारा संयुक्त रूप से किया जा रहा है। पीएम मोदी ने उद्घाटन के बाद इससे जुड़ी एक प्रदर्शनी में पहुंचे, जहां उनको नई टेक्नोलॉजी के बारे में जानकारी दी गई।

रिलायंस जियो वर्तमान में 450 मिलियन से अधिक भारतीय उपभोक्ताओं को हाई स्पीड ब्रॉडबैंड फिक्स्ड लाइन और वायरलेस सर्वि प्रदान करता है। कंपनी ने एक बयान में कहा कि भारत में हर घर के लिए डिजिटल समावेशिता में तेजी लाने के लिए Jio ने JioSpaceFiber को ब्रॉडबैंड सेवाओं, JioFiber और JioAirFiber की अपनी प्रमुख लाइनअप में जोड़ा है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें