भारत में अब विदेशों से स्टील मंगाना महंगा हो सकता है। न्यूज एजेंसी रॉयटर्स से एक सरकारी सूत्र ने बताया कि स्टील के आयात पर 12 फीसदी का टेंपररी टैरिफ सेफगार्ड ड्यूटी के तौर पर लगाया जा सकता है। भारत ने यह फैसला चीन या दुनिया के बाकी देशों से सस्ते आयात में उछाल को थामने की कोशिशों के तहत लिया है। सूत्र के मुताबिक सरकार जल्द ही इस टैक्स को लागू कर देगी। भारत दुनिया भर में कच्चे स्टील का दूसरा सबसे बड़ा उत्पादक देश हैं। हालांकि वित्त वर्ष 2024-25 में लगातार दूसरे साल भारत ने तैयार स्टील का निर्यात से अधिक आयात किया था। सरकार के प्रोविजनल डेटा के मुताबिक इसका आयात 95 लाख मीट्रिक टन पर पहुंच गया जो नौ साल का रिकॉर्ड हाई है।