Get App

India-UK FTA: भारत-ब्रिटेन के बीच हुआ फ्री ट्रेड एग्रीमेंट, जानिए क्या होगा इसका असर?

India-UK Free Trade Agreement: भारत और ब्रिटेन ने बहुप्रतीक्षित फ्री ट्रेड एग्रीमेंट पर दस्तखत कर दिए हैं। पीएम नरेंद्र मोदी ने इस समझौते को ऐतिहासिक उपलब्धि बताया है। सरकारी बयान में कहा गया है कि यह समझौता दोनों देशों की अर्थव्यवस्था और रोजगार को नई दिशा देगा।

Suneel Kumarअपडेटेड May 06, 2025 पर 9:15 PM
India-UK FTA: भारत-ब्रिटेन के बीच हुआ फ्री ट्रेड एग्रीमेंट, जानिए क्या होगा इसका असर?
अगले 10 वर्षों में दोनों देशों के बीच 85% वस्तुओं पर कोई आयात शुल्क नहीं रहेगा।

India-UK Free Trade Agreement: भारत और ब्रिटेन (UK) ने बहुप्रतीक्षित मुक्त व्यापार समझौते (FTA) को अंतिम रूप दे दिया है। यह दोनों देशों के बीच पहला बड़ा व्यापारिक समझौता है, जो वैश्विक व्यापार में अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की टैरिफ नीति के बाद बनी अनिश्चितताओं के बीच संपन्न हुआ है।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस समझौते का स्वागत करते हुए X (पहले ट्विटर) पर ब्रिटिश प्रधानमंत्री कीर स्टार्मर (Keir Starmer) को टैग कर कहा कि यह समझौता ‘दोनों देशों के लिए बराबर लाभकारी’ होगा। उन्होंने इसे एक 'ऐतिहासिक मील का पत्थर' बताया। वहीं, ब्रिटिश प्रधानमंत्री ने भी फ्री ट्रेड एग्रीमेंट को ऐतिहासिक पल बताया है।

FTA से भारत को क्या फायदा होगा?

सब समाचार

+ और भी पढ़ें