भारत सरकार ने कुछ हफ्ते पहले अचानक चावल के निर्यात पर प्रतिबंध लगा दिया, जिसके चलते कई कार्गो पिछले एक पखवाड़े से भारतीय बंदरगाहों पर फंसे हैं। न्यूज एजेंसी रॉयटर्स ने इंडस्ट्री के अधिकारियों के हवाले से बताया कि भारतीय बंदरगाहों पर कम से कम 20 जहाज करीब 6 लाख टन चावल के लोड होने का इंतजार कर रहे हैं। उन्होंने बताया कि समय से चावल नहीं लोड हो पाने के कारण ये जहाज नियत समय पर बंदरगाहों को खाली नहीं कर पाए, ऐसे में अब इन्हें मजबूरन विलंब शुल्क देना पड़ रहा है।