Get App

IndiGo क्या पैसेंजर से Cute होने की फीस ले रही है, जानिए क्या है इस वायरल मेसेज का सच

इंडिगो एयरलाइंस (Indigo Airlines) ने एक यात्री से 'क्यूट फीस (Cute Fees)" के नाम पर 100 रुपये वसूले हैं, सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद कंपनी ने बताया यह क्या चार्ज है

MoneyControl Newsअपडेटेड Jul 12, 2022 पर 1:14 AM
IndiGo क्या पैसेंजर से Cute होने की फीस ले रही है, जानिए क्या है इस वायरल मेसेज का सच
इंडिगो एयरलाइंस ने यात्री से वसूला 'क्यूट फीस

क्यूट होने के कोई पैसे नहीं लगते, लेकिन अगर आप किसी फ्लाइट का टिकट खरीद रहे हैं तो हो सकता है कि आपको क्यूट होने के लिए टैक्स देना पड़े। एक यात्री ने हाल ही में ट्विटर पर इंडिगो एयरलाइंस (Indigo Airlines) के टिकट का बिल शेयर किया है। बिल में यात्री से 'क्यूट फीस (Cute Fees)" के नाम पर 100 रुपये वसूले गए हैं, जिसने सोशल मीडिया पर काफी लोगों को ध्यान खींचा।

टि्वटर पर शांतनु नाम के एक यात्री ने लिखा, "मुझे पता है कि उम्र बढ़ने के साथ मैं और भी क्यूट होता जा रहा हूं. लेकिन ये कभी नहीं सोचा था कि इंडिगो इसके लिए चार्ज वसूलेगी।"

शांतनु के ट्वीट को आप नीचे देख सकते हैं-

सब समाचार

+ और भी पढ़ें