दिग्गज निवेशक विजय केडिया (Vijay Kedia) ने देश की सबसे बड़ी एयरलाइन इंडिगो की तीखे शब्दों में आलोचना की है। केडिया ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एयरलाइन की कस्टमर सर्विस और विश्वसनीयता में गिरावट के लिए निराशा जताई। उन्होंने अपने पोस्ट में लिखा, "पहले इंडिगो हमेशा मेरी पहली पसंद थी, लेकिन अब यह मेरी आखिरी पसंद है।" उन्होंने आगे कहा कि कई विकल्प होने पर पैसेंजर इंडिगो को केवल अंतिम विकल्प के रूप में ही चुनेंगे। बता दें कि केडिया कंपनी के शेयरधारक हैं और लगातार यात्रा के लिए एयरलाइन का इस्तेमाल करते हैं।
