पांच महीने के भीतर इंटरग्लोब एविएशन (InterGlobe Aviation) की इंडिगो (IndiGo) को इसका पहला एयरबस A321XLR विमान मिलने वाला है। यह एक बार में सबसे अधिक दूरी तक यानी दोबारा फ्यूल भराए सबसे अधिक लंबी उड़ान वाला विमान है। इसके बेड़े में शामिल होने के बाद इंडिगो पश्चिमी यूरोप और देश के पूर्व में दूर स्थित देशों में सीधी उड़ान शुरू कर सकेगी। मनीकंट्रोल को यह जानकारी सूत्रों के हवाले से मिली है। जानकारी के मुताबिक CFM LEAP-1A इंजन से लैस इंडिगो को पहला A321XLR जून तक मिल जाएगा और पांच विमान इस साल 2025 के आखिरी तक मिलेंगे।