Indigo June Quarter Results: एयरलाइन इंडिगो की पेरेंट कंपनी इंटरग्लोब एविएशन का अप्रैल-जून 2025 तिमाही में कंसोलिडेटेड बेसिस पर शुद्ध मुनाफा सालाना आधार पर 20 प्रतिशत गिरकर 2176.3 करोड़ रुपये पर आ गया। एक साल पहले मुनाफा 2728.8 करोड़ रुपये था। ऑपरेशंस से रेवेन्यू एक साल पहले से लगभग 5 प्रतिशत बढ़कर 20496.3 करोड़ रुपये हो गया। जून 2024 तिमाही में यह 19570.7 करोड़ रुपये था।