Get App

Indigo Q1 Results: इंटरग्लोब एविएशन का मुनाफा 20% गिरा, पैसेंजर 12% बढ़े

Indigo Q1 Results: कंपनी ने शेयर बाजारों को बताया है कि जून 2025 तिमाही में उसके खर्च बढ़कर 19231.9 करोड़ रुपये के रहे। ऑपरेशंस से रेवेन्यू लगभग 5 प्रतिशत बढ़कर 20496.3 करोड़ रुपये हो गया। कंपनी का मार्केट कैप 2.21 लाख करोड़ रुपये है

Edited By: Ritika Singhअपडेटेड Jul 31, 2025 पर 12:20 AM
Indigo Q1 Results: इंटरग्लोब एविएशन का मुनाफा 20% गिरा, पैसेंजर 12% बढ़े
जून 2025 के आखिर तक Indigo में प्रमोटर्स के पास 43.54 प्रतिशत हिस्सेदारी थी।

Indigo June Quarter Results: एयरलाइन इंडिगो की पेरेंट कंपनी इंटरग्लोब एविएशन का अप्रैल-जून 2025 तिमाही में कंसोलिडेटेड बेसिस पर शुद्ध मुनाफा सालाना आधार पर 20 प्रतिशत गिरकर 2176.3 करोड़ रुपये पर आ गया। एक साल पहले मुनाफा 2728.8 करोड़ रुपये था। ऑपरेशंस से रेवेन्यू एक साल पहले से लगभग 5 प्रतिशत बढ़कर 20496.3 करोड़ रुपये हो गया। जून 2024 तिमाही में यह 19570.7 करोड़ रुपये था।

Indigo ने शेयर बाजारों को बताया है कि जून 2025 तिमाही में उसके खर्च बढ़कर 19231.9 करोड़ रुपये के रहे, जो एक साल पहले 17444.9 करोड़ रुपये के थे। EBITDAR एक साल पहले से 1.2 प्रतिशत लुढ़ककर 5738.6 करोड़ रुपये पर आ गया। जून 2024 तिमाही में यह 1.2 प्रतिशत था। जून 2025 के आखिर तक Indigo में प्रमोटर्स के पास 43.54 प्रतिशत हिस्सेदारी थी।

कितनी रही पैसेंजर्स की संख्या

IndiGo ने कहा है कि जून तिमाही में उसके पैसेंजर्स की संख्या 11.6 प्रतिशत बढ़कर 3.1 करोड़ हो गई। 30 जून 2025 तक एयरलाइन के पास 416 एयरक्राफ्ट थे। तिमाही के दौरान एयरक्राफ्ट्स की संख्या में 18 एयरक्राफ्ट की कमी आई। जून 2025 तिमाही में इंडिगो ने 2269 डेली फ्लाइट ऑपरेट कीं। इनमें नॉन-शेडयूल फ्लाइट भी शामिल हैं।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें