भारतीय आईटी कंपनी इन्फोसिस (Infosys) और यूएस की चिपमेकर NVIDIA ने एक पार्टनरशिप की है। इसका मकसद एंटरप्राइजेस को जनरेटिव AI ऐप्लीकेशंस और सॉल्युशंस से मदद करना है। साथ ही इन्फोसिस ने घोषणा की है कि वह NVIDIA सेंटर ऑफ एक्सीलेंस स्थापित करेगी ताकि कंपनी के 50000 एंप्लॉयीज को NVIDIA AI टेक्नोलॉजी पर ट्रेनिंग दी जा सके। दोनों कंपनियों ने मॉडल, टूल, रनटाइम्स और जीपीयू सिस्टम के NVIDIA AI एंटरप्राइज इकोसिस्टम को इन्फोसिस टोपाज में लाने की योजना की घोषणा की है। इन्फोसिस टोपाज- सर्विसेज, सॉल्युशंस और प्लेटफार्म्स का AI-फर्स्ट सेट है, जो GenAI टेक्नोलॉजीस का इस्तेमाल करके बिजनेस वैल्यू बढ़ाने के लिए डिजाइन किया गया है।
