Get App

Infosys : जयेश संघराजका होंगे नए CFO, नीलांजन रॉय ने दिया इस्तीफा

Infosys ने नए CFO के नियुक्ति की घोषणा भी कर दी है। आईटी दिग्गज ने कहा कि 1 अप्रैल से जयेश संघराजका (Jayesh Sanghrajka) कंपनी के नए CFO होंगे। आज 11 दिसंबर को Infosys के शेयरों में 0.13 फीसदी की मामूली गिरावट आई है और यह स्टॉक 1488.60 रुपये के भाव पर बंद हुआ है

Edited By: Shubham Singh Thakurअपडेटेड Dec 11, 2023 पर 10:00 PM
Infosys : जयेश संघराजका होंगे नए CFO, नीलांजन रॉय ने दिया इस्तीफा
Infosys के चीफ फाइनेंशियल ऑफिसर नीलांजन रॉय (Nilanjan Roy) ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है।

दिग्गज आईटी कंपनी Infosys के चीफ फाइनेंशियल ऑफिसर (CFO) नीलांजन रॉय (Nilanjan Roy) ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है। उनका इस्तीफा 31 मार्च 2024 से प्रभावी होगा। इसके साथ ही कंपनी ने नए CFO के नियुक्ति की घोषणा भी कर दी है। आईटी दिग्गज ने कहा कि 1 अप्रैल से जयेश संघराजका (Jayesh Sanghrajka) कंपनी के नए CFO होंगे। आज 11 दिसंबर को Infosys के शेयरों में 0.13 फीसदी की मामूली गिरावट आई है और यह स्टॉक 1488.60 रुपये के भाव पर बंद हुआ है।

रॉय का इस्तीफा ऐसे समय में आया है जब इंफोसिस के साथ-साथ अन्य आईटी कंपनियों में सीनियर अधिकारियों के इस्तीफे की संख्या बढ़ रही है। इससे पहले फार्मर प्रेसिडेंट रवि कुमार एस और मोहित जोशी ने कंपनी से इस्तीफा दे दिया था।

कौन हैं संघराजका

संघराजका इंफोसिस में दो कार्यकाल के दौरान 18 वर्षों से अधिक समय से कार्यरत हैं और उन्होंने कई अहम जिम्मेदारियां निभाई हैं। वे वर्तमान में एग्जीक्यूटिव वाइस प्रेसिडेंट और डिप्टी चीफ फाइनेंशियल ऑफिसर हैं। उनके पास 25 वर्षों से अधिक का एक्सपीरियंस है और वह एक चार्टर्ड अकाउंटेंट हैं।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें