दिग्गज आईटी कंपनी Infosys के चीफ फाइनेंशियल ऑफिसर (CFO) नीलांजन रॉय (Nilanjan Roy) ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है। उनका इस्तीफा 31 मार्च 2024 से प्रभावी होगा। इसके साथ ही कंपनी ने नए CFO के नियुक्ति की घोषणा भी कर दी है। आईटी दिग्गज ने कहा कि 1 अप्रैल से जयेश संघराजका (Jayesh Sanghrajka) कंपनी के नए CFO होंगे। आज 11 दिसंबर को Infosys के शेयरों में 0.13 फीसदी की मामूली गिरावट आई है और यह स्टॉक 1488.60 रुपये के भाव पर बंद हुआ है।