Infosys Q3 Results : देश की दूसरी सबसे बड़ी आईटी सर्विसेज कंपनी इंफोसिस लिमिटेड ने FY24 की तीसरी तिमाही के नतीजों का ऐलान कर दिया है। दिसंबर तिमाही में कंपनी के नेट प्रॉफिट में 7.3 फीसदी की गिरावट आई है और यह 6,106 करोड़ रुपये पर आ गया है। इस दौरान कंपनी का मुनाफा मनीकंट्रोल के 6,244 करोड़ रुपये के अनुमान से कमजोर रहा है। बेंगलुरु स्थित कंपनी ने 11 जनवरी को एक रेगुलेटरी फाइलिंग में कहा कि तिमाही आधार पर इंफोसिस के मुनाफे में 1.7 फीसदी की गिरावट आई है। दिसंबर तिमाही में कंसोलिडेटेड रेवेन्यू 1.3 फीसदी बढ़कर 38,821 करोड़ रुपये रहा यह एनालिस्ट के 38,630 करोड़ रुपये के रेवेन्यू अनुमान से अधिक है।