Get App

Infosys Q3 Results : दिसंबर तिमाही में 7% घटा नेट प्रॉफिट, अनुमान से कमजोर रहे नतीजे

Infosys Q3 Results : दिसंबर तिमाही में कंपनी के नेट प्रॉफिट में 7.3 फीसदी की गिरावट आई है और यह 6,106 करोड़ रुपये पर आ गया है। इस दौरान कंपनी का मुनाफा मनीकंट्रोल के 6,244 करोड़ रुपये के अनुमान से कमजोर रहा है। कंपनी ने कहा कि तिमाही आधार पर इसके मुनाफे में 1.7 फीसदी की गिरावट आई है

Edited By: Shubham Singh Thakurअपडेटेड Jan 11, 2024 पर 5:24 PM
Infosys Q3 Results : दिसंबर तिमाही में 7% घटा नेट प्रॉफिट, अनुमान से कमजोर रहे नतीजे
Infosys लिमिटेड ने FY24 की तीसरी तिमाही के नतीजों का ऐलान कर दिया है।

Infosys Q3 Results : देश की दूसरी सबसे बड़ी आईटी सर्विसेज कंपनी इंफोसिस लिमिटेड ने FY24 की तीसरी तिमाही के नतीजों का ऐलान कर दिया है। दिसंबर तिमाही में कंपनी के नेट प्रॉफिट में 7.3 फीसदी की गिरावट आई है और यह 6,106 करोड़ रुपये पर आ गया है। इस दौरान कंपनी का मुनाफा मनीकंट्रोल के 6,244 करोड़ रुपये के अनुमान से कमजोर रहा है। बेंगलुरु स्थित कंपनी ने 11 जनवरी को एक रेगुलेटरी फाइलिंग में कहा कि तिमाही आधार पर इंफोसिस के मुनाफे में 1.7 फीसदी की गिरावट आई है। दिसंबर तिमाही में कंसोलिडेटेड रेवेन्यू 1.3 फीसदी बढ़कर 38,821 करोड़ रुपये रहा यह एनालिस्ट के 38,630 करोड़ रुपये के रेवेन्यू अनुमान से अधिक है।

Infosys Q3 Results : रेवेन्यू गाइडेंस में कटौती

इंफोसिस ने दिसंबर तिमाही में तीसरी बार रेवेन्यू गाइडेंस में कटौती की है। कंपनी ने पूरे वर्ष के लिए अपने रेवेन्यू ग्रोथ गाइडेंस को अपर/लोअर स्तर पर कम कर दिया है और अब पूरे वर्ष के लिए 1.5-2 फीसदी की रेवेन्यू ग्रोथ गाइडेंस किया गया है। कंपनी ने पिछली तिमाही में गाइडेंस को 1-3.5 फीसदी से घटाकर 1-2.5 फीसदी कर दिया था। बता दें कि तीसरी तिमाही आईटी कंपनियों के लिए आम तौर पर कमजोर तिमाही होती है क्योंकि छुट्टी और कम वर्किंग डे का असर नतीजों पर भी दिखता है।

Infosys Q3 Results : मामूली तेजी पर बंद हुए शेयर

सब समाचार

+ और भी पढ़ें