Intel News: चिप कंपनी इंटेल के कारोबारी नतीजे इतने खराब आए कि इसके शेयरों को करारा झटका लग गया। इंटेल के शेयरों में शुक्रवार को 50 साल की सबसे बड़ी बिकवाली दिखी और यह टूटकर 10 साल के निचले स्तर पर आ गया। रीस्ट्रक्चरिंग ने भी शेयरों पर दबाव बनाया है। शुक्रवार को यह 26 फीसदी टूटकर 21.48 डॉलर के भाव पर आकर बंद हुआ। इससे पहले इंटेल के शेयर आईपीओ आने के करीब तीन साल बाद जुलाई 1974 में 31 फीसदी टूटे थे और उसके बाद से अब शुक्रवार को सबसे तगड़ी गिरावट दिखी। कंपनी का मार्केट कैप अब 10 हजार करोड़ डॉलर के नीचे आ गया।
