Get App

IRB Infra Q1 Results: मजबूत टोल कलेक्शन से मुनाफा 45% बढ़ा, डिविडेंड का ऐलान

IRB Infra Q1 Results: IRB इंफ्रास्ट्रक्चर डेवलपर्स का जून तिमाही में शुद्ध लाभ 45% बढ़ा। मजबूत टोल कलेक्शन से प्रॉफिट बढ़ाने में मदद मिली। बोर्ड ने अंतरिम डिविडेंड का भी ऐलान किया है। जानिए पूरी डिटेलष

Edited By: Suneel Kumarअपडेटेड Aug 14, 2025 पर 10:36 PM
IRB Infra Q1 Results: मजबूत टोल कलेक्शन से मुनाफा 45% बढ़ा, डिविडेंड का ऐलान
IRB इंफ्रास्ट्रक्चर के शेयर गुरुवार को 1.09% की बढ़त के साथ 45.28 रुपये पर बंद हुए।

IRB Infra Q1 Results: IRB इंफ्रास्ट्रक्चर डेवलपर्स लिमिटेड ने जून तिमाही के नतीजों का ऐलान कर दिया है। भारत के सबसे बड़े इंटीग्रेटेड मल्टीनेशनल हाईवे डेवलपर का पहली तिमाही में नेट प्रॉफिट 44.6% बढ़कर ₹202.4 करोड़ रहा। इस शानदार प्रदर्शन को कंपनी के एसेट पोर्टफोलियो में हेल्दी टोल कलेक्शन ने बढ़ावा दिया। कंपनी और इसके प्राइवेट InvIT से टोल रेवेन्यू सालाना आधार पर 8% बढ़कर ₹1,680 करोड़ हुआ, जो पिछले साल ₹1,555 करोड़ था।

रेवेन्यू ₹2,099 करोड़ रहा, जो पिछले साल के इसी अवधि के ₹1,853 करोड़ की तुलना में 13% अधिक है। EBITDA 11% बढ़कर ₹952 करोड़ हुआ। मार्जिन 45.35% पर रहे, जो पिछले साल 46.25% थे।

डिविडेंड का ऐलान

IRB इंफ्रास्ट्रक्चर के बोर्ड ने FY26 के लिए प्रत्येक इक्विटी शेयर पर ₹0.07 के अंतरिम डिविडेंड की घोषणा की है, जिसका रिकॉर्ड डेट 29 अगस्त 2025 है और भुगतान 12 सितंबर 2025 या उससे पहले होने की उम्मीद है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें