IRB Infra Q1 Results: IRB इंफ्रास्ट्रक्चर डेवलपर्स लिमिटेड ने जून तिमाही के नतीजों का ऐलान कर दिया है। भारत के सबसे बड़े इंटीग्रेटेड मल्टीनेशनल हाईवे डेवलपर का पहली तिमाही में नेट प्रॉफिट 44.6% बढ़कर ₹202.4 करोड़ रहा। इस शानदार प्रदर्शन को कंपनी के एसेट पोर्टफोलियो में हेल्दी टोल कलेक्शन ने बढ़ावा दिया। कंपनी और इसके प्राइवेट InvIT से टोल रेवेन्यू सालाना आधार पर 8% बढ़कर ₹1,680 करोड़ हुआ, जो पिछले साल ₹1,555 करोड़ था।
