Get App

शुरु हो गई IRDA के अगले चीफ की खोज, ये दिग्गज हैं रेस में, अभी कौन है चेयरमैन?

IRDA New Chairman: बीमा नियामक संस्था IRDA (इंश्योरेंस रेगुलेटर एंड डेवलपमेंट अथॉरिटी) के अगले चेयरमैन की तलाश शुरू हो गई है। यह मिनिस्ट्री ऑफ फाइनेंस के तहत एक ऑटोनॉमस और स्टैटुअरी बॉडी है। यह देश में इंश्योरेंस और री-इंश्योरेंस इंडस्ट्रीज को रेगुलेट करता है और लाइसेंस देता है। जानिए कि अभी इसका चेयरमैन कौन है और अगले चेयरमैन की रेस में कौन है?

Edited By: Moneycontrol Hindi Newsअपडेटेड Apr 24, 2025 पर 10:11 AM
शुरु हो गई IRDA के अगले चीफ की खोज, ये दिग्गज हैं रेस में, अभी कौन है चेयरमैन?
IRDA New Chairman: बीमा नियामक संस्था IRDA (इंश्योरेंस रेगुलेटर एंड डेवलपमेंट अथॉरिटी) के अगले चेयरमैन की रेस में डिपार्टमेंट ऑफ इकनॉमिक अफेयर्स के प्रमुख और मौजूदा वित्त सचिव अजय सेठ और पूर्व रक्षा सचिव गिरिधर अरामने हैं।

IRDA New Chairman: बीमा नियामक संस्था IRDA (इंश्योरेंस रेगुलेटर एंड डेवलपमेंट अथॉरिटी) के अगले चेयरमैन की तलाश शुरू हो गई है। इस रेस में डिपार्टमेंट ऑफ इकनॉमिक अफेयर्स के प्रमुख और मौजूदा वित्त सचिव अजय सेठ और पूर्व रक्षा सचिव गिरिधर अरामने हैं। मनीकंट्रोल को यह जानकारी सूत्रों के हवाले से मिली है। सूत्रों ने बताया कि जल्द ही इस पर फैसला लिया जा सकता है कि किसे इंश्योरेंस रेगुलेटर की कमान सौंपी जाएगी। इस पर कुछ हफ्तों में फैसला आ सकता है। इस मामले में जब अजय सेठ और गिरिधर अरामने से संपर्क किया गया तो उन्होंने कोई जवाब नहीं दिया।

अभी कौन हैं IRDA के चेयरमैन?

बीमा नियामक संस्था इरडा के अगले चेयरमैन की खोज शुरू हो गई है। अभी के चेयरमैन की बात करें तो फिलहाल यह पद खाली पड़ा है। 13 मार्च 2025 को देबाशीष पांडा का कार्यकाल खत्म होने के बाद से इसकी जिम्मेदारी किसी को नहीं मिली है। उनका कार्यकाल तीन साल का था। इरडा के चेयरमैन का पद 65 वर्ष तक की उम्र के लिए होता है।

Ajay Seth और Giridhar Aramane के बारे में

सब समाचार

+ और भी पढ़ें