IRDA New Chairman: बीमा नियामक संस्था IRDA (इंश्योरेंस रेगुलेटर एंड डेवलपमेंट अथॉरिटी) के अगले चेयरमैन की तलाश शुरू हो गई है। इस रेस में डिपार्टमेंट ऑफ इकनॉमिक अफेयर्स के प्रमुख और मौजूदा वित्त सचिव अजय सेठ और पूर्व रक्षा सचिव गिरिधर अरामने हैं। मनीकंट्रोल को यह जानकारी सूत्रों के हवाले से मिली है। सूत्रों ने बताया कि जल्द ही इस पर फैसला लिया जा सकता है कि किसे इंश्योरेंस रेगुलेटर की कमान सौंपी जाएगी। इस पर कुछ हफ्तों में फैसला आ सकता है। इस मामले में जब अजय सेठ और गिरिधर अरामने से संपर्क किया गया तो उन्होंने कोई जवाब नहीं दिया।
