टाटा मोटर्स के मालिकाना हक वाली लग्जरी व्हीकल कंपनी जगुआर लैंड रोवर (JLR) के CEO एड्रियन मार्डेल पद छोड़ रहे हैं। वह पिछले 35 सालों से कंपनी के साथ हैं। रॉयटर्स के मुताबिक, JLR के प्रवक्ता ने कहा है कि एड्रियन मार्डेल ने जगुआर लैंड रोवर से रिटायर होने की इच्छा जताई है। वह 3 साल से कंपनी के CEO हैं। उनकी जगह कौन लेगा, इसकी घोषणा जल्द ही की जाएगी।
