Jet Airways Case: दिवालिया हो चुकी विमानन कंपनी जेट एयरवेज (Jet Airways) के नए मालिक जालाना कालरॉक कंसोर्टियम (JKC) को सुप्रीम कोर्ट से तगड़ा झटका लगा है। कोर्ट ने आज कंसोर्टियम को 31 जनवरी तक 150 करोड़ जमा कराने का निर्देश दिया है। यह पैसा एसबीआई और जेकेसी के बीच एस्क्रो अकाउंट में रखा जाएगा। कोर्ट का कहना है कि अगर कंसोर्टियम बैंक गारंटी नहीं देती है तो उसे इसके परिणाम भुगतने होंगे। नेशनल कंपनी लॉ अपीलेट ट्रिब्यूनल (NCLAT) को अब मार्च 2024 के अंत तक जेट एयरवेज का मालिकाना हक जेकेसी को ट्रांसफर करने को चुनौती देने वाली SBI की अपील पर फैसला करना होगा।