Get App

Jio Financial Services Q1 Results: जून तिमाही में मुनाफा बढ़कर ₹325 करोड़, रेवेन्यू में 46% की बढ़त

Jio Financial Services Q1 Results: कंपनी ने शेयर बाजारों को बताया है कि जून 2025 तिमाही के दौरान कुल खर्च 260.51 करोड़ रुपये के रहे। पूरे वित्त वर्ष 2025 के दौरान जियो फाइनेंशियल सर्विसेज का शुद्ध मुनाफा बढ़कर 1612.59 करोड़ रुपये दर्ज किया गया था

Edited By: Ritika Singhअपडेटेड Jul 17, 2025 पर 6:21 PM
Jio Financial Services Q1 Results: जून तिमाही में मुनाफा बढ़कर ₹325 करोड़, रेवेन्यू में 46% की बढ़त
Jio Financial Services का ऑपरेशंस से कंसोलिडेटेड रेवेन्यू 612.46 करोड़ रुपये रहा।

Jio Financial Services June Quarter Result: जियो फाइनेंशियल सर्विसेज का अप्रैल-जून 2025 तिमाही में शुद्ध कंसोलिडेटेड मुनाफा सालाना आधार पर 3.8 प्रतिशत की बढ़ोतरी के साथ 324.66 करोड़ रुपये दर्ज किया गया। एक साल पहले यह 312.63 करोड़ रुपये था। ऑपरेशंस से कंसोलिडेटेड रेवेन्यू एक साल पहले के मुकाबले 46.58 प्रतिशत बढ़कर 612.46 करोड़ रुपये रहा। जून 2024 तिमाही में यह 417.82 करोड़ रुपये था।

कंपनी ने शेयर बाजारों को बताया है कि जून 2025 तिमाही के दौरान कुल खर्च 260.51 करोड़ रुपये के रहे, जो एक साल पहले 79.35 करोड़ रुपये के थे। पूरे वित्त वर्ष 2025 के दौरान जियो फाइनेंशियल सर्विसेज का ऑपरेशंस से कंसोलिडेटेड रेवेन्यू बढ़कर 2,042.91 करोड़ रुपये रहा था। एक साल पहले यह 1,853.88 करोड़ रुपये था। शुद्ध मुनाफा भी बढ़कर 1612.59 करोड़ रुपये दर्ज किया गया, जो वित्त वर्ष 2024 में 1,604.55 करोड़ रुपये था।

शेयर लाल निशान में बंद

17 जुलाई को Jio Financial Services का शेयर BSE पर 0.47 प्रतिशत गिरावट के साथ 318.10 रुपये पर बंद हुआ। कंपनी का मार्केट कैप 2 लाख करोड़ रुपये है। शेयर 6 महीने पहले के भाव से 14 प्रतिशत और 3 महीने पहले के भाव से 29 प्रतिशत बढ़त पर है। कंपनी में मार्च 2025 के आखिर तक प्रमोटर्स के पास 47.12 प्रतिशत हिस्सेदारी थी।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें