Jio Financial Services June Quarter Result: जियो फाइनेंशियल सर्विसेज का अप्रैल-जून 2025 तिमाही में शुद्ध कंसोलिडेटेड मुनाफा सालाना आधार पर 3.8 प्रतिशत की बढ़ोतरी के साथ 324.66 करोड़ रुपये दर्ज किया गया। एक साल पहले यह 312.63 करोड़ रुपये था। ऑपरेशंस से कंसोलिडेटेड रेवेन्यू एक साल पहले के मुकाबले 46.58 प्रतिशत बढ़कर 612.46 करोड़ रुपये रहा। जून 2024 तिमाही में यह 417.82 करोड़ रुपये था।
