June Aviation Data : डायरेक्टोरेट जनरल ऑफ सिविल एविएशन यानी DGCA ने जून महीने के घरेलू एयर ट्रैफिक से जुड़े आंकड़े जारी कर दिए हैं। जून महीने में हवाई सफर करने वाले यात्रियों की संख्या में सालाना आधार पर 18.8 फीसदी की बढ़ोतरी हुई है। आंकड़ों के मुताबिक इस दौरान 1.24 करोड़ पैसेंजर्स ने हवाई यात्रा की है। हालांकि, पिछले महीने की तुलना में डोमेस्टिक एयर ट्रैफिक में 5.5 फीसदी की कमी आई है। मई में कुल 1.32 करोड़ पैसेंजर्स ने हवाई यात्रा की थी।