Get App

कलानिधि मारन और दयानिधि मारन में सुलह! क्या Sun Tv के शेयरों में अब आएगी तेजी?

मारन बंधुओं के बीच बातचीत तमिलनाडु के मुख्यमंत्री स्टालिन और उनके बेटे और डिप्टी सीएम उदयनिधि स्टालिन की मौजूदगी में हुई। एमके स्टालिन रिश्ते में मारन के भाई हैं। सूत्रों ने बताया कि सुलह की बातचीत के दौरान मारन की बहन अंबुकरासी भी मौजूद थीं

MoneyControl Newsअपडेटेड Jul 09, 2025 पर 6:06 PM
कलानिधि मारन और दयानिधि मारन में सुलह! क्या Sun Tv के शेयरों में अब आएगी तेजी?
Sun Tv के शेयरों के लिए साल 2025 अच्छा नहीं रहा है। इस साल कंपनी का शेयर 28 फीसदी से ज्यादा गिरा है।

कलानिधि मारन और दयानिधि मारन में सुलह की खबर है। कलानिधि सन टीवी नेटवर्क के चेयरमैन हैं, जबकि दयानिधि डीएमके के सांसद हैं। वह केंद्र सरकार में मंत्री रह चुके हैं। सूत्रों का कहना है कि दोनों भाइयों के बीच सुलह में तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एमके स्टालिन का बड़ा रोल है। मारन तमिलनाडु के सबसे ताकतवर परिवारों में से एक है।

मुख्यमंत्री स्टालिन का सुलह में बड़ा रोल

इस मसले की जानकारी रखने वाले दो लोगों ने बताया कि मारन बंधुओं (Maran Brothers) के बीच बातचीत तमिलनाडु के मुख्यमंत्री स्टालिन और उनके बेटे और डिप्टी सीएम उदयनिधि स्टालिन की मौजूदगी में हुई। एमके स्टालिन रिश्ते में मारन के भाई हैं। सूत्रों ने बताया कि सुलह की बातचीत के दौरान मारन की बहन अंबुकरासी भी मौजूद थीं। अभी सुलह की शर्तों के बारे में पता नहीं चल पाया है। लेकिन, माना जा रहा है कि दोनों भाई बिजनेस के बंटवारे पर सुलह के लिए राजी हो सकते हैं।

दयानिधि ने भेजा था कानूनी नोटिस

सब समाचार

+ और भी पढ़ें