यस बैंक (Yes Bank) देश का माना-जाना प्राइवेट बैंक था लेकिन मार्केट में इसकी स्थिति डांवाडोल हुई है। शेयरों की भाषा में बात करें तो इसके भाव कभी 400 रुपये (Yes Bank Share Price) के करीब पहुंच रहे थे लेकिन अब यह 20 रुपये को भी पार करने के लिए हांफ रहा है। यह बैंक अभी 20 साल का भी नहीं है और इसमें काफी उतार-चढ़ाव आ चुका है। यस बैंक में गड़बड़ी कहां से शुरू हुई और इसके को-फाउंडर राणा कपूर (Rana Kapoor) की इसमें क्या भूमिका है, इसे समझने के लिए सिलसिलेवार नीचे बताया जा रहा है। यस बैंक के शेयर आज 25 नवंबर को 17.15 रुपये के भाव पर ट्रेड हो रहे हैं।