Kwality Fraud: बैंक लोन से जुड़े फर्जीवाड़े और मनी लॉन्ड्रिंग से जुड़े एक मामले में केंद्रीय एजेंसी ईडी ने बड़ी कार्रवाई की है। ईडी ने दिग्गज डेयरी कंपनी क्वालिटी के पूर्व प्रमोटर्स की 440 करोड़ रुपये से अधिक की संपत्ति अटैच कर ली है। ये संपत्तियां दिल्ली, हरियाणा और पंजाब में स्थित हैं। इनमें जिल्ली के डीएलएफ छतरपुर में 12 हजार स्क्वॉयर यार्ड का फार्महाउस, दिल्ली के वसंत विहार और पंजाबी बाग में आवासीय संपत्तियां, हरियाणा के करनाल में रेजिडेंशियल प्लॉट और पंजाब के मोहाली में भी रेजिडेंशियल प्लॉट शामिल हैं। ईडी ने जिन संपत्तियों को जब्त किया है, उसकी वैल्यू ₹442.85 करोड़ है।
