Get App

L&T Finance Q1 Results: जून तिमाही में मुनाफा बढ़कर ₹701 करोड़, रेवेन्यू में 12% का उछाल

L&T Finance Q1 Results: कंपनी में जून 2025 के आखिर तक प्रमोटर्स के पास 66.16 प्रतिशत हिस्सेदारी थी। कंपनी का मार्केट कैप 50700 करोड़ रुपये है। जून 2025 तिमाही में L&T Finance के कुल खर्च बढ़कर 3,316.38 करोड़ रुपये के रहे

Edited By: Ritika Singhअपडेटेड Jul 18, 2025 पर 11:26 PM
L&T Finance Q1 Results: जून तिमाही में मुनाफा बढ़कर ₹701 करोड़, रेवेन्यू में 12% का उछाल
L&T Finance Ltd का शेयर 18 जुलाई को BSE पर लगभग 2 प्रतिशत बढ़त के साथ 203.25 रुपये पर बंद हुआ।

नॉन बैंकिंग फाइनेंशियल कंपनी (NBFC) L&T Finance Ltd का अप्रैल-जून 2025 तिमाही में शुद्ध कंसोलिडेटेड मुनाफा सालाना आधार पर 2.27 प्रतिशत की मामूली बढ़त के साथ 701.10 करोड़ रुपये हो गया। एक साल पहले यह 685.51 करोड़ रुपये था। ऑपरेशंस से कंसोलिडेटेड रेवेन्यू 4259.57 करोड़ रुपये रहा, जो जून 2024 तिमाही के रेवेन्यू 3784.40 करोड़ रुपये से 12.55 प्रतिशत ज्यादा है।

कंपनी ने शेयर बाजारों को बताया है कि जून 2025 तिमाही में उसके कुल खर्च बढ़कर 3,316.38 करोड़ रुपये के रहे। एक साल पहले ये 2,862.34 करोड़ रुपये के थे। कंपनी में जून 2025 के आखिर तक प्रमोटर्स के पास 66.16 प्रतिशत हिस्सेदारी थी।

लोन बुक की स्थिति

कंपनी ने एक बयान में कहा कि जून 2025 तिमाही के दौरान कंसोलिडेटेड बेसिस पर उसकी लोन बुक सालाना आधारर पर 15 प्रतिशत बढ़कर अब तक के रिकॉर्ड हाई 1,02,314 करोड़ रुपये पर पहुंच गई। रिटेल लोन बुक 18 प्रतिशत की बढ़ोतरी के साथ 99,816 करोड़ रुपये की हो गई।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें