नॉन बैंकिंग फाइनेंशियल कंपनी (NBFC) L&T Finance Ltd का अप्रैल-जून 2025 तिमाही में शुद्ध कंसोलिडेटेड मुनाफा सालाना आधार पर 2.27 प्रतिशत की मामूली बढ़त के साथ 701.10 करोड़ रुपये हो गया। एक साल पहले यह 685.51 करोड़ रुपये था। ऑपरेशंस से कंसोलिडेटेड रेवेन्यू 4259.57 करोड़ रुपये रहा, जो जून 2024 तिमाही के रेवेन्यू 3784.40 करोड़ रुपये से 12.55 प्रतिशत ज्यादा है।