इंजीनियरिंग और कंस्ट्रक्शन कंपनी लार्सन एंड टुब्रो (Larsen & Toubro) को बेंगलुरु सबअर्बन रेल प्रोजेक्ट के लिए 1,040.51 करोड़ रुपये का एक कॉन्ट्रैक्ट मिला है। यह कॉन्ट्रैक्ट 46 किलोमीटर लंबी कनका लाइन (हीलालिगे-राजनुकुंटे) के सिविल वर्क के लिए है और रेल इंफ्रास्ट्रक्चर डेवलपमेंट कंपनी (कर्नाटक) लिमिटेड (KRIDE) की ओर से दिया गया है। जारी किए गए बयान में कहा गया है कि प्रोजेक्ट में कनका लाइन (कॉरिडोर 4) के लिए हीलालिगे और राजानुकुंटे के बीच 8.9 किलोमीटर तक फैले एक ऊंचे पुल (एलिवेटेड वायाडक्ट) का डिजाइन और निर्माण शामिल है। कॉन्ट्रैक्ट इंजीनियरिंग, खरीद और निर्माण (ईपीसी) बेसिस पर दिया गया है।