Lay Off News: नए साल में छंटनी की मार और गहराती जा रही है। अब इसकी आंच ऑनलाइन कैब बुकिंग प्लेटफॉर्म Ola तक भी पहुंच चुकी है। ओला ने अपनी टेक और प्रोडक्ट टीम से करीब 200 एंप्लॉयीज की छंटनी कर दी है। ओला अपनी पूरी टीम में बड़े स्तर पर बदलाव कर रही है जिसका सबसे अधिक असर इंजीनियरिंग सेक्शन में दिख रहा है। एक मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक इस बदलाव के तहत कंपनी ने ओला कैब्स (Ola Cabs), ओला इलेक्ट्रिक (Ola Electric) और ओला फाइनेंशयिल सर्विसेज (Ola Finanical Services) से करीब 200 एंप्लॉयीज को बाहर निकाल दिया है।