भारतीय जीवन बीमा निगम यानी LIC को 25,464 करोड़ रुपये का इनकम टैक्स रिफंड ऑर्डर मिला है। इसके मौजूदा तिमाही (जनवरी-मार्च 2024) के दौरान प्राप्त होने की संभावना है। एलआईसी के चेयरमैन सिद्धार्थ मोहंती ने यह जानकारी दी। पिछले महीने इनकम टैक्स के आयकर अपीलीय न्यायाधिकरण (ITAT) ने 25,464.46 करोड़ रुपये के रिफंड की जानकारी दी थी। रिफंड पिछले सात असेसमेंट ईयर में बीमाधारकों को अंतरिम बोनस से संबंधित है। रिफंड से चौथी तिमाही में कंपनी का नेट प्रॉफिट बढ़ने की संभावना है।
