Get App

LIC को Q4 में 25464 करोड़ रुपये का इनकम टैक्स रिफंड मिलने की उम्मीद, जानिए डिटेल

पब्लिक सेक्टर की बीमा कंपनी LIC ने पिछले हफ्ते तीसरी तिमाही (अक्टूबर-दिसंबर, 2023) के नतीजों की घोषणा की है। कंपनी ने बताया कि इस दौरान उसका नेट प्रॉफिट 49 फीसदी उछाल के साथ 9,444 करोड़ रुपये हो गया, जो बीते वित्त वर्ष की समान तिमाही में 6334 करोड़ रुपये था

Edited By: Shubham Singh Thakurअपडेटेड Feb 11, 2024 पर 8:37 PM
LIC को Q4 में 25464 करोड़ रुपये का इनकम टैक्स रिफंड मिलने की उम्मीद, जानिए डिटेल
भारतीय जीवन बीमा निगम यानी LIC को 25,464 करोड़ रुपये का इनकम टैक्स रिफंड ऑर्डर मिला है।

भारतीय जीवन बीमा निगम यानी LIC को 25,464 करोड़ रुपये का इनकम टैक्स रिफंड ऑर्डर मिला है। इसके मौजूदा तिमाही (जनवरी-मार्च 2024) के दौरान प्राप्त होने की संभावना है। एलआईसी के चेयरमैन सिद्धार्थ मोहंती ने यह जानकारी दी। पिछले महीने इनकम टैक्स के आयकर अपीलीय न्यायाधिकरण (ITAT) ने 25,464.46 करोड़ रुपये के रिफंड की जानकारी दी थी। रिफंड पिछले सात असेसमेंट ईयर में बीमाधारकों को अंतरिम बोनस से संबंधित है। रिफंड से चौथी तिमाही में कंपनी का नेट प्रॉफिट बढ़ने की संभावना है।

LIC के चेयरमैन का बयान

मोहंती ने तिमाही नतीजों की घोषणा के दौरान कहा, “हम इस मामले को आगे बढ़ा रहे हैं और उम्मीद है कि इसी तिमाही के दौरान इनकम टैक्स डिपार्टमेंट से रिफंड मिल जाएगा।” उन्होंने कहा कि इस तिमाही के दौरान एलआईसी चाइल्ड प्रोटेक्शन सहित और अधिक नए प्रोडक्ट पेश करेगी। एलआईसी ने तीसरी तिमाही में जीवन उत्सव, इंडेक्स प्लस और कुछ अन्य पॉलिसी पेश कीं, जिससे नए कारोबार का मूल्य (VNB) मार्जिन बढ़ाकर 16.6 प्रतिशत करने में मदद मिली।

LIC का नेट प्रॉफिट 49 फीसदी बढ़ा

सब समाचार

+ और भी पढ़ें