अमेरिका की डिफेंस कंपनी लॉकहीड मार्टिन (Lockheed Martin) और टाटा एडवांस्ड सिस्टम्स लिमिटेड ने एयरलिफ्टर प्रोग्राम को लेकर हाथ मिलाया है। दोनों ने C-130J सुपर हरक्यूलस टैक्टिकल एयरलिफ्टर प्रोजेक्ट को लेकर साझेदारी की है। इसका ऐलान 10 सितंबर को हुआ और कुछ हफ्ते पहले रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह अमेरिका के दौरे पर गए थे। राजनाथ सिंह के दौरे पर दोनों देशों के बीच रक्षा संबंध मजबूत करने पर बात बनी थी। C-130J Super Hercules एक टैक्टिकल एयरलिफ्ट एयरक्राफ्ट है। यह C-130 हरक्यूलिस का मौजदा वर्जन है और 22 देशों के 26 ऑपरेटर्स के लिए पसंदीदा एयरलिफ्टर है।