देश की दिग्गज सीमेंट कंपनियों के मार्जिन में सितंबर तिमाही में गिरावट आई है। इसकी मुख्य वजह कीमत कम होना है, जिससे सीमेंट कंपनियों की प्राप्तियां घटी हैं। देश की तीन प्रमुख सीमेंट कंपनियों – अल्ट्राटेक सीमेंट (UltraTech Cement), अंबुजा सीमेंट (Ambuja Cement) और डालमिया भारत (Dalmia Bharat) को छोड़कर अन्य मसलन नुवोको विस्टास कॉर्प, जेके सीमेंट, बिड़ला कॉरपोरेशन और हीडलबर्ग सीमेंट सहित अन्य छोटी कंपनियों के मुनाफे और रेवेन्यू में चालू वित्त वर्ष की दूसरी तिमाही में गिरावट आई है।