Get App

L&T Technology Services Q1 Results: मुनाफा बढ़कर ₹316 करोड़, रेवेन्यू में 16% का इजाफा

L&T Technology Services Q1 Results: कंपनी ने शेयर बाजारों को बताया है कि जून 2025 तिमाही के दौरान उसके कुल खर्च बढ़कर 2501.2 करोड़ रुपये के रहे। एक साल पहले खर्च 2091.4 करोड़ रुपये के थे। कंपनी में मार्च 2025 के आखिर तक प्रमोटर्स के पास 73.66 प्रतिशत हिस्सेदारी थी

Edited By: Ritika Singhअपडेटेड Jul 16, 2025 पर 5:54 PM
L&T Technology Services Q1 Results: मुनाफा बढ़कर ₹316 करोड़, रेवेन्यू में 16% का इजाफा
L&T Technology Services Ltd का शेयर 16 जुलाई को बीएसई पर 0.17 प्रतिशत की मामूली गिरावट के साथ 4340 रुपये पर बंद हुआ।

L&T Technology Services June Quarter Results: L&T टेक्नोलॉजी सर्विसेज लिमिटेड ने अप्रैल-जून 2025 तिमाही के वित्तीय नतीजे जारी कर दिए हैं। तिमाही के दौरान कंपनी के शेयरहोल्डर्स के लिए शुद्ध कंसोलिडेटेड मुनाफा 0.67 प्रतिशत की मामूली बढ़त के साथ 315.7 करोड़ रुपये हो गया। एक साल पहले यह 313.6 करोड़ रुपये था। कंपनी का मुनाफा 316.1 करोड़ रुपये रहा, जो एक साल पहले 313.9 करोड़ रुपये था। ऑपरेशंस से कंसोलिडेटेड रेवेन्यू 2866 करोड़ रुपये रहा। यह जून 2024 तिमाही के रेवेन्यू 2461.9 करोड़ रुपये से 16.4 प्रतिशत ज्यादा है।

L&T टेक्नोलॉजी सर्विसेज लिमिटेड ने शेयर बाजारों को बताया है कि जून 2025 तिमाही के दौरान उसके कुल कंसोलिडेटेड खर्च बढ़कर 2501.2 करोड़ रुपये के रहे। एक साल पहले खर्च 2091.4 करोड़ रुपये के थे।

शेयर लाल निशान में बंद

L&T Technology Services Ltd का शेयर 16 जुलाई को BSE पर 0.17 प्रतिशत की मामूली गिरावट के साथ 4340 रुपये पर बंद हुआ। कंपनी का मार्केट कैप 46000 करोड़ रुपये के करीब है। शेयर पिछले 6 महीनों में 17 प्रतिशत नीचे आया है। कंपनी में मार्च 2025 के आखिर तक प्रमोटर्स के पास 73.66 प्रतिशत हिस्सेदारी थी। शेयर का बीएसई पर 52 सप्ताह का उच्च स्तर 5,990 रुपये है, जो 29 अगस्त 2024 को क्रिएट हुआ। 52 सप्ताह का निचला स्तर 3,855 रुपये 7 अप्रैल 2025 को देखा गया।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें