ग्लोबल टेक्नोलॉजी कंसल्टिंग और डिजिटल सॉल्यूशंस कंपनी LTIMindtree Ltd के अप्रैल-जून 2025 तिमाही के वित्तीय नतीजे जारी हो गए हैं। तिमाही के दौरान कंपनी के शेयरहोल्डर्स के लिए शुद्ध कंसोलिडेटेड मुनाफा सालाना आधार पर 10.6 प्रतिशत बढ़कर 1254.1 करोड़ रुपये रहा। एक साल पहले मुनाफा 1133.8 करोड़ रुपये था। ऑपरेशंस से कंसोलिडेटेड रेवेन्यू एक साल पहले से 7.6 प्रतिशत की बढ़ोतरी के साथ 9840.6 करोड़ रुपये हो गया। जून 2024 तिमाही में यह 9142.6 करोड़ रुपये था।