गूची (Gucci), कार्टियर (Cartier) और लुई वितां (Louis Vuitton) जैसे लग्जरी ब्रांड्स देश के प्रमुख उद्योगपति मुकेश अंबानी (Mukesh Ambani) के न्यू मुंबई मॉल में अपना स्टोर खोल सकते हैं। सूत्रों ने बताया कि इस साल जियो वर्ल्ड प्लाजा (Jio World Plaza) खुल सकता है, जो रिलायंस के 1 अरब डॉलर के बिजनेस हब में मौजूद है।
