MCX June Quarter Results: मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज का अप्रैल-जून 2025 तिमाही में कंसोलिडेटेड बेसिस पर शुद्ध मुनाफा सालाना आधार पर 83 प्रतिशत बढ़कर 203.19 करोड़ रुपये हो गया। एक साल पहले यह 110.92 करोड़ रुपये था। कुल कंसोलिडेटेड इनकम 405.82 करोड़ रुपये रही, जो जून 2024 तिमाही की इनकम 253.19 करोड़ रुपये से 60 प्रतिशत ज्यादा है।