इलेक्ट्रॉनिक्स और इंफॉर्मेशन टेक्नोलॉजी मिनिस्ट्री ने 5 नवंबर को 22 अवैध बेटिंग ऐप और वेबसाइट को ब्लॉक करने का आदेश दिया है। इनमें महादेव बुक (Mahadev Book) और रेड्डीयान्नाप्रस्टोप्रो ऐप (Reddyannaprestopro apps) भी शामिल हैं। एंफोर्समेंट डायरेक्टोरेट (ED) के अनुरोध के बाद यह फैसला किया गया है। ED एक मनी-लॉन्ड्रिंग केस के सिलसिले में महादेव ऑनलाइन बेटिंग ऐप की जांच कर रहा है और उसने 23 अक्टूबर को छत्तीसगढ़ स्थित ऐप के ठिकानों पर छापेमारी की थी। जांच एजेंसी इस केस के सिलसिले में अपना पहला चार्जशीट भी दाखिल कर चुकी है।