Get App

Meta Layoffs: मार्क जुकरबर्ग की कंपनी में फिर बड़ी छंटनी, इस हफ्ते 3000 लोगों की जाएगी नौकरी; क्या भारत में भी गिरेगी गाज?

Meta ने इस साल जनवरी में कन्फर्म किया था कि वह अपने "लोएस्ट परफॉमर्स" में से लगभग 5% की छंटनी करने और कम से कम कुछ पोजिशंस को भरने का प्लान कर रही है। सीईओ मार्क जुकरबर्ग ने कर्मचारियों को इस वर्ष और अधिक नौकरियों में कटौती की भी चेतावनी दी थी

Edited By: Moneycontrol Hindi Newsअपडेटेड Feb 10, 2025 पर 11:48 AM
Meta Layoffs: मार्क जुकरबर्ग की कंपनी में फिर बड़ी छंटनी, इस हफ्ते 3000 लोगों की जाएगी नौकरी; क्या भारत में भी गिरेगी गाज?
Meta में सितंबर 2024 के आखिर तक 72,000 से ज्यादा कर्मचारी थे।

Meta Job Cut: फेसबुक, वॉट्सऐप और इंस्टाग्राम की पेरेंट कंपनी मेटा में अगले सप्ताह 5 प्रतिशत वर्कफोर्स को नौकरी से निकाला जा सकता है। इसका मतलब हुआ कि लगभग 3000 लोगों की छंटनी। एंप्लॉयीज को एक इंटर्नल मेमो के जरिए शुक्रवार को इस बारे में बता दिया गया। रॉयटर्स की एक रिपोर्ट में कहा गया है कि इस छंटनी के बारे में सबसे पहली रिपोर्ट 'द इनफॉरमेशन' ने दी। मेटा के हेड ऑफ पीपुल जेनेल गेल की ओर से इंटर्नल वर्कफोर्स फोरम में पोस्ट किए गए मेमो के मुताबिक, अमेरिका सहित ज्यादातर देशों में स्थानीय समयानुसार सोमवार को सुबह 5 बजे से नौकरी खोने वाले कर्मचारियों को नोटिस भेजे जाएंगे।

जर्मनी, फ्रांस, इटली और नीदरलैंड के कर्मचारियों को लोकल नियमों के कारण जॉब कट से छूट दी जाएगी। वहीं यूरोप, एशिया और अफ्रीका के एक दर्जन से अधिक अन्य देशों के कर्मचारियों को 11 से 18 फरवरी के बीच नोटिफिकेशन मिलेंगे। मेटा में सितंबर 2024 के आखिर तक 72,000 से ज्यादा कर्मचारी थे।

जनवरी में कन्फर्म की थी 5% कर्मचारियों की छंटनी

मेटा ने इस साल जनवरी में कन्फर्म किया था कि वह अपने "लोएस्ट परफॉमर्स" में से लगभग 5% की छंटनी करने और कम से कम कुछ पोजिशंस को भरने का प्लान कर रही है। सीईओ मार्क जुकरबर्ग ने कर्मचारियों को इस वर्ष और अधिक नौकरियों में कटौती की भी चेतावनी दी थी। शुक्रवार के मेमो में गेल ने इस छंटनी को 'परफॉरमेंस टर्मिनेशन' बताया है। गेल ने अपनी पोस्ट में कहा कि पिछले कंपनी-वाइड लेऑफ के उलट मेटा सोमवार को अपने ऑफिसेज को खुला रखने का प्लान कर रही है और फैसलों पर आगे की जानकारी के लिए कोई अपडेट जारी नहीं करेगी।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें