Get App

Reliance के मालिक मुकेश अंबानी बोले, 2047 तक 40 ट्रिलियन डॉलर की अर्थव्यवस्था बन सकता है भारत

रिलायंस इंडस्ट्रीज के चेयरमैन और मैनेजिंग डायरेक्टर मुकेश अंबानी ने कहा कि दुनिया 21वीं सदी को "भारत की सदी" (India's century) के रूप में देख रही है और हमारा देश 2047 तक "40 ट्रिलियन डॉलर की अर्थव्यवस्था" बन सकता है

Edited By: Shubham Thakurअपडेटेड Dec 28, 2022 पर 9:12 PM
Reliance के मालिक मुकेश अंबानी बोले, 2047 तक 40 ट्रिलियन डॉलर की अर्थव्यवस्था बन सकता है भारत
रिलायंस इंडस्ट्रीज (Reliance Industries) की कमान संभाले हुए आज मुकेश अंबानी को 20 साल हो गए।

रिलायंस इंडस्ट्रीज (Reliance Industries) की कमान संभाले हुए आज मुकेश अंबानी को 20 साल हो गए। वहीं आज, RIL के फाउंडर धीरूभाई अंबानी की 90वीं जयंती भी है। इस मौके पर कंपनी के चेयरमैन और मैनेजिंग डायरेक्टर मुकेश अंबानी ने कहा कि दुनिया 21वीं सदी को "भारत की सदी" (India's century) के रूप में देख रही है और हमारा देश 2047 तक "40 ट्रिलियन डॉलर की अर्थव्यवस्था" बन सकता है।" अंबानी ने आज 28 दिसंबर को एक वर्चुअल एड्रेस में लोगों को संबोधित करते हुए यह बात कही। उन्होंने आगे कहा कि भारत समृद्धि के युग में प्रवेश करेगा, जहां लोगों के पास कई अवसर होंगे। आने वाले समय में भारत के 1.4 अरब लोगों का जीवन आसान और बेहतर होने वाला है।

बरगद के पेड़ की तरह बढ़ता रहेगा रिलायंस: मुकेश अंबानी

 

RIL के भविष्य पर मुकेश अंबानी ने कहा कि रिलायंस ग्रुप "बरगद के पेड़" की तरह बढ़ता रहेगा। उन्होंने कहा, "इसकी शाखाएं बड़े पैमाने पर फैलेंगी और जड़ें गहरी होंगी। हम अपने फाउंडर धीरूभाई अंबानी के प्रति आभारी रहेंगे और उन्हें हमेशा याद रखेंगे, जिन्होंने इस पेड़ का लगाया है।" इस दौरान मुकेश अंबानी ने अपने बेटे आकाश अंबानी और बेटी ईशा अंबानी के नेतृत्व की भी सराहना की। बता दें कि आकाश अंबानी के पास रिलायंस जियो और ईशा अंबानी के पास रिलायंस रिटेल की कमान है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें