रिलायंस इंडस्ट्रीज (Reliance Industries) की कमान संभाले हुए आज मुकेश अंबानी को 20 साल हो गए। वहीं आज, RIL के फाउंडर धीरूभाई अंबानी की 90वीं जयंती भी है। इस मौके पर कंपनी के चेयरमैन और मैनेजिंग डायरेक्टर मुकेश अंबानी ने कहा कि दुनिया 21वीं सदी को "भारत की सदी" (India's century) के रूप में देख रही है और हमारा देश 2047 तक "40 ट्रिलियन डॉलर की अर्थव्यवस्था" बन सकता है।" अंबानी ने आज 28 दिसंबर को एक वर्चुअल एड्रेस में लोगों को संबोधित करते हुए यह बात कही। उन्होंने आगे कहा कि भारत समृद्धि के युग में प्रवेश करेगा, जहां लोगों के पास कई अवसर होंगे। आने वाले समय में भारत के 1.4 अरब लोगों का जीवन आसान और बेहतर होने वाला है।