गेमिंग कंपनी नजारा टेक्नोलॉजीज की दो सब्सिडियरी कंपनियों को गुड्स एंड सर्विस टैक्स (GST) डिमांड को लेकर नोटिस मिला है। इन कंपनियों में ओपनप्ले टेक्नोलॉजीज और हालाप्ले टेक्नोलॉजीज शामिल है। यह नोटिस करीब 1120 करोड़ रुपये का है। नजारा टेक्नोलॉजीज ने आज बुधवार को यह जानकारी दी। कंपनी ने कहा कि ओपनप्ले टेक्नोलॉजीज को कोलकाता के जीएसटी इंटेलिजेंस के डायरेक्टर जनरल द्वारा ₹845.72 करोड़ की प्रस्तावित देनदारी के लिए कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है। जबकि हालाप्ले टेक्नोलॉजीज पर ₹274.21 करोड़ की देनदारी है।
