Get App

Nazara Technologies की दो सब्सिडियरी कंपनियों को मिला GST मांग को लेकर नोटिस, जानिए डिटेल

Nazara Technologies ने कहा कि ओपनप्ले टेक्नोलॉजीज को कोलकाता के जीएसटी इंटेलिजेंस के डायरेक्टर जनरल द्वारा ₹845.72 करोड़ की प्रस्तावित देनदारी के लिए कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है। जबकि हालाप्ले टेक्नोलॉजीज पर ₹274.21 करोड़ की देनदारी है

MoneyControl Newsअपडेटेड Jul 17, 2024 पर 7:42 PM
Nazara Technologies की दो सब्सिडियरी कंपनियों को मिला GST मांग को लेकर नोटिस, जानिए डिटेल
गेमिंग कंपनी नजारा टेक्नोलॉजीज की दो सब्सिडियरी कंपनियों को गुड्स एंड सर्विस टैक्स (जीएसटी) डिमांड को लेकर नोटिस मिला है।

गेमिंग कंपनी नजारा टेक्नोलॉजीज की दो सब्सिडियरी कंपनियों को गुड्स एंड सर्विस टैक्स (GST) डिमांड को लेकर नोटिस मिला है। इन कंपनियों में ओपनप्ले टेक्नोलॉजीज और हालाप्ले टेक्नोलॉजीज शामिल है। यह नोटिस करीब 1120 करोड़ रुपये का है। नजारा टेक्नोलॉजीज ने आज बुधवार को यह जानकारी दी। कंपनी ने कहा कि ओपनप्ले टेक्नोलॉजीज को कोलकाता के जीएसटी इंटेलिजेंस के डायरेक्टर जनरल द्वारा ₹845.72 करोड़ की प्रस्तावित देनदारी के लिए कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है। जबकि हालाप्ले टेक्नोलॉजीज पर ₹274.21 करोड़ की देनदारी है।

ये नोटिस 2017-18 से 2022-23 तक की अवधि के लिए हैं। नजारा ने शेयर बाजार को दी सूचना में कहा कि दोनों सब्सिडियरी कंपनियां आगे की कार्रवाई तय करने के लिए लीगल और टैक्स एडवाइजर्स के साथ नोटिस की समीक्षा कर रही हैं।

Nazara Technologies का बयान

Nazara Technologies ने कहा, "ओपनप्ले टेक्नोलॉजीज को CGST एक्ट की धारा 74(1) और स्टेट जीएसटी एक्ट 2017 के तहत जीएसटी इंटेलिजेंस के डायरेक्टर जनरल, कोलकाता से 16 जुलाई 2024 को कारण बताओ नोटिस मिला। यह नोटिस 2017-18 से 2022-23 की अवधि के लिए 845.72 करोड़ रुपये की प्रस्तावित देनदारी के लिए मिला है।" इसके अलावा, हलाप्ले टेक्नोलॉजीज को केंद्रीय जीएसटी अधिनियम, 2017 के तहत नोटिस मिला है। यह नोटिस इसी अवधि के लिए 274.21 करोड़ रुपये के लिए दिया गया है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें