NTPC Q1 Results: सरकारी बिजली कंपनी NTPC लिमिटेड (NTPC Ltd) ने 29 जुलाई को अप्रैल-जून तिमाही (Q1FY26) के नतीजे घोषित किए। कंपनी का स्टैंडअलोन नेट प्रॉफिट सालाना आधार पर 5.85% बढ़कर 4,774 करोड़ रुपये रहा। लेकिन, यह ब्रोकरेज फर्मों के अनुमान पर खरा नहीं उतर सका।