हॉस्पिटैलिटी सेक्टर की दिग्गज कंपनी ओयो (OYO) ने अभी कुछ दिनों पहले ही आईपीओ का आवेदन वापस लिया था। अब सामने आ रहा है कि यह दूसरे रास्ते से फंड जुटाने की तैयारी में है। यह फैमिली ऑफिसेज से 8-9 करोड़ डॉलर जुटाने के लिए बातचीत कर रही है। हालांकि दिलचस्प ये है कि इस बार ओयो जिस वैल्यूएशन पर फंड जुटाने की तैयारी में है, वह इसके रिकॉर्ड हाई वैल्यूएशन से करीब 75 फीसदी कम है। सीएनबीसी-टीवी18 को यह जानकारी सूत्रों के हवाले से मिली है। इसका वैल्यूएशन करीब 5 साल पहले वर्ष 2019 में रिकॉर्ड हाई पर था। सूत्रों ने बताया कि ओयो फैमिली ऑफिसेज से फंड जुटाने के लिए फाइनेंशियल सर्विसेज कंपनी इनक्रेड (Incred) से बातचीत कर रही है।
