भारत सरकार ने मल्टीनेशनल इलेक्ट्रॉनिक्स कंपनी फॉक्सकॉन (Foxconn) के चेयरमैन यंग लियू (Young Liu) को पद्म भूषण देने का ऐलान किया है। लिउ उन बिजनेस लीडर्स में शामिल हैं, जिन्हें इस साल बाद में होने वाले समारोह में राष्ट्रपति द्वारा सम्मानित किया जाएगा। इसके अलावा, कर्नाटक के सीतराम जिंदल को भी पद्म भूषण मिलेगा, जबकि महाराष्ट्र के कल्पना मोरपारिया (Kalpana Morparia) और कर्नाटक के शशि सोनी (Shashi Soni) को पद्मश्री से नवाजा जाएगा।