Get App

संसदीय समिति के सदस्य सुशील मोदी ने कहा-सरकारी बैंकों में हफ्ते में 5 दिन कामकाज की व्यवस्था लागू होनी चाहिए

बैंकों के एंप्लॉयीज लंबे समय से हफ्ते में 5 दिन कामकाज के सिस्टम की मांग कर रहे हैं। आठ साल पहले बैंकों में महीने में दो शनिवार को अवकाश की व्यवस्था लागू की गई थी। इससे पहले बैंकों में हफ्ते में 6 दिन कामकाज होता था। केंद्र सरकार के कई ऑफिसेज में हफ्ते में पांच दिन कामकाज की व्यवस्था पहले से लागू है

MoneyControl Newsअपडेटेड Sep 01, 2023 पर 2:48 PM
संसदीय समिति के सदस्य सुशील मोदी ने कहा-सरकारी बैंकों में हफ्ते में 5 दिन कामकाज की व्यवस्था लागू होनी चाहिए
2015 में हुए 10वें द्विपक्षीय सेटलमेंट के तहत सरकार और RBI और सरकार की इंडियन बैंक्स एसोसिएशन (IBA) की महीने के दूसरे और चौथे शनिवार को अवकाश की मांग मान ली थी।

सरकारी बैंकों में पांच दिन के कामकाज पर बड़ी खबर आई है। फाइनेंस पर संसदीय समिति के सदस्य सुशील कुमार मोदी ने 31 अगस्त को कहा कि सरकारी बैंकों के एंप्लॉयीज की यह मांग सही है और सरकार को जितना जल्द हो सके, इस पर विचार करना चाहिए। उन्होंने मनीकंट्रोल से एक्सक्लूसिव बातचीत में यह कहा। उन्होंने कहा कि मेरा मानना है कि बैंकर्स की यह डिमांड सही है। कई राज्यों और केंद्र सरकार के ऑफिसेज में हफ्ते में 5 दिन कामकाज की व्यवस्था लागू है।

बैंक यूनियंस 2015 से कर रहे हैं मांग

बैंकों के एंप्लॉयीज लंबे समय से हफ्ते में 5 दिन कामकाज के सिस्टम की मांग कर रहे हैं। आठ साल पहले बैंकों में महीने में दो शनिवार को अवकाश की व्यवस्था लागू की गई थी। इससे पहले बैंकों में हफ्ते में 6 दिन कामकाज होता था। केंद्र सरकार के कई ऑफिसेज में हफ्ते में पांच दिन कामकाज की व्यवस्था पहले से लागू है। बैंक यूनियंस 2015 से ही हर हफ्ते शनिवार और रविवार को अवकाश की मांग कर रहे हैं।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें