सरकारी बैंकों में पांच दिन के कामकाज पर बड़ी खबर आई है। फाइनेंस पर संसदीय समिति के सदस्य सुशील कुमार मोदी ने 31 अगस्त को कहा कि सरकारी बैंकों के एंप्लॉयीज की यह मांग सही है और सरकार को जितना जल्द हो सके, इस पर विचार करना चाहिए। उन्होंने मनीकंट्रोल से एक्सक्लूसिव बातचीत में यह कहा। उन्होंने कहा कि मेरा मानना है कि बैंकर्स की यह डिमांड सही है। कई राज्यों और केंद्र सरकार के ऑफिसेज में हफ्ते में 5 दिन कामकाज की व्यवस्था लागू है।
