Paytm News: फिनटेक कंपनी पेटीएम (Paytm) इस समय केंद्रीय बैंक RBI की कड़ी कार्रवाई से जूझ रही है। अब इसे लेकर केंद्रीय इलेक्ट्रॉनिक्स और आईटी राज्य मंत्री राजीव चंद्रशेखर का कहना है कि फिनटेक या प्रौद्योगिकी कंपनी होने के नाते किसी भी एंटिटी को नियामक निरीक्षण से छूट नहीं मिल जाती है। उन्होंने ये बातें नई दिल्ली में डिजिटल इंडिया फ्यूचर लैब्स के लॉन्च के मौके पर पत्रकारों से बातचीत में कही। RBI ने पेटीएम पेमेंट्स बैंक (Paytm Payments Bank) पर नियामकीय मानकों और अनुपालन से जुड़ी जरूरतों के उल्लंघन मामले में कार्रवाई की है और इस पर कारोबारी प्रतिबंध लगा दिया है।