Get App

Paytm For Business: सुरक्षित पेमेंट और कारोबार बढ़ाने का शानदार विकल्प

Paytm For Business: हमारे नए प्रोडक्ट और ऑफ़र के बारे में जानने और अपडेट रहने के लिए फ़ॉलो करें. इससे आपको नए प्रोडक्ट और लेटेस्ट ऑफर की जानकारी मिलती रहेगी

Brand Connectअपडेटेड Sep 26, 2022 पर 12:52 PM
Paytm For Business: सुरक्षित पेमेंट और कारोबार बढ़ाने का शानदार विकल्प

Paytm For Business:  Paytm ऑल इन वन पीओएस (पॉइंट ऑफ सेल) सुविधा से, QR और कार्ड यूपीआई, वॉलेट और पोस्टपेड पेमेंट एक ही जगह पर पा सकते हैं. प्रिंट रसीद, ट्रांजेक्शन कैंसल करना और रिफंड जारी करने के लिए कारोबार मालिकों को अब अलग-अलग सुविधाएं मैनेज नहीं करनी होंगी.

Paytm For Business एप्लिकेशन पर जाकर कारोबारी, पेमेंट के विकल्पों Paytm Wallet, Paytm UPI, Paytm Postpaid, नेटबैंकिंग, डेबिट और क्रेडिट कार्ड को अलग-अलग मैनेज करने के बजाय एक ही जगह पर ये सारे विकल्प दे सकते हैं.

इस सुविधा का इस्तेमाल कर कारोबार मालिक या मर्चेंट के लिए पेमेंट का हिसाब रखना बहुत आसान हो गया है. साथ ही, ग्राहकों के लिए भी आसान है कि वह अपनी पसंद और सुविधा के मुताबिक किसी भी विकल्प को चुन सकते हैं.

Paytm App से QR कोड स्कैन करते ही ग्राहक को अलग-अलग तरीके से पेमेंट का विकल्प दिखने लगेगा. जैसे कि UPI,Paytm Wallet, Paytm Postpaid, नेटबैंकिंग, डेबिट और क्रेडिट कार्ड.

सब समाचार

+ और भी पढ़ें