Get App

Paytm को थर्ड-पार्टी UPI ऐप बनने के लिए NPCI की मंजूरी, Yes Bank समेत इन्हें बनाया गया पार्टनर बैंक

Paytm : पेमेंट सर्विस को बेहतर बनाने के लिए चार बैंकों को पेटीएम का पार्टनर बैंक बनाया गया है। इनमें एक्सिस बैंक, एचडीएफसी बैंक, भारतीय स्टेट बैंक और यस बैंक शामिल हैं। ये चारों बैंक पेटीएम के पेमेंट सिस्टम प्रोवाइडर (PSP) के रूप में कार्य करेंगे

Edited By: Shubham Singh Thakurअपडेटेड Mar 14, 2024 पर 7:54 PM
Paytm को थर्ड-पार्टी UPI ऐप बनने के लिए NPCI की मंजूरी, Yes Bank समेत इन्हें बनाया गया पार्टनर बैंक
पेटीएम और इसकी पेरेंट कंपनी वन97 कम्युनिकेशंस लिमिटेड (OCL) के लिए राहत की खबर है।

Paytm : पेटीएम और इसकी पेरेंट कंपनी वन97 कम्युनिकेशंस लिमिटेड (OCL) के लिए राहत की खबर है। नेशनल पेमेंट्स कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया यानी NPCI ने पेटीएम को थर्ड-पार्टी UPI ऐप बनने के लिए मंजूरी दे दी है। इस मंजूरी के बाद अब पेटीएम मल्टी-बैंक मॉडल के तहत थर्ड-पार्टी एप्लिकेशन प्रोवाइडर (TPAP) के रूप में अपनी यूपीआई सर्विस जारी रख सकेगा। बता दें कि पेटीएम की बैंकिंग यूनिट पेटीएम पेमेंट बैंक लिमिटेड (PPBL) का ऑपरेशन 15 मार्च से बंद होने वाला है। ऐसे में, इस लाइसेंस के तहत पेटीएम यूजर्स अब यूपीआई सर्विस का इस्तेमाल आगे भी कर सकेंगे। पेटीएम के शेयर आज 14 मार्च को 0.085 फीसदी की गिरावट के साथ 350.65 रुपये के भाव पर बंद हुए हैं।

इन चार बैंकों को बनाया गया पार्टनर बैंक

इसके तहत चार बैंकों को पेटीएम का पार्टनर बैंक बनाया गया है, जिनमें एक्सिस बैंक, एचडीएफसी बैंक, भारतीय स्टेट बैंक और यस बैंक शामिल हैं। ये चारों बैंक पेमेंट सर्विस को बेहतर बनाने के लिए पेटीएम के पेमेंट सिस्टम प्रोवाइडर (PSP) के रूप में कार्य करेंगे। पहले, पेटीएम इस सर्विस को PPBL के माध्यम से संचालित कर रहा था, जिसके पास TPAP लाइसेंस था। मनीकंट्रोल ने पहले बताया था कि NPCI, जो यूपीआई पेमेंट चलाता है, 15 मार्च तक TPAP प्रोसेस में तेजी लाने के लिए सभी बैंकों के साथ काम कर रहा है। PSP यूपीआई ऐप को बैंकिंग चैनल से जुड़ने में मदद करता है। केवल बैंक ही PSP के रूप में कार्य कर सकते हैं।

NPCI का बयान

सब समाचार

+ और भी पढ़ें