Paytm : पेटीएम और इसकी पेरेंट कंपनी वन97 कम्युनिकेशंस लिमिटेड (OCL) के लिए राहत की खबर है। नेशनल पेमेंट्स कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया यानी NPCI ने पेटीएम को थर्ड-पार्टी UPI ऐप बनने के लिए मंजूरी दे दी है। इस मंजूरी के बाद अब पेटीएम मल्टी-बैंक मॉडल के तहत थर्ड-पार्टी एप्लिकेशन प्रोवाइडर (TPAP) के रूप में अपनी यूपीआई सर्विस जारी रख सकेगा। बता दें कि पेटीएम की बैंकिंग यूनिट पेटीएम पेमेंट बैंक लिमिटेड (PPBL) का ऑपरेशन 15 मार्च से बंद होने वाला है। ऐसे में, इस लाइसेंस के तहत पेटीएम यूजर्स अब यूपीआई सर्विस का इस्तेमाल आगे भी कर सकेंगे। पेटीएम के शेयर आज 14 मार्च को 0.085 फीसदी की गिरावट के साथ 350.65 रुपये के भाव पर बंद हुए हैं।