पेटीएम पेमेंट सर्विसेज लिमिटेड (PPSL) को पेमेंट एग्रीगेटर (PA) लाइसेंस के अपने आवेदन को फिर से जमा करने के लिए और समय मिल गया है। भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने PPSL के लिए इसे जमा करने की अंतिम तारीख को बढ़ाने का निर्णय लिया है। PPSL की पेरेंट कंपनी वन97 कम्युनिकेशंस (One97 Communications) ने आज 26 मार्च को एक रेगुलेटरी फाइलिंग में यह जानकारी दी है। बता दें कि पेमेंट एग्रीगेटर एक सर्विस प्रोवाइडर होता है जो सभी प्रकार के पेमेंट्स के विकल्प को एक ही जगह पर उपलब्ध कराता है।