Paytm Payments Bank : पेटीएम पेमेंट्स बैंक के ज्यादातर कस्टमर्स फास्टैग के लिए अब एचडीएफसी बैंक (HDFC Bank) या एक्सिस बैंक (Axis Bank) का रूख कर रहे हैं। इसकी जानकारी रखने वाले लोगों ने मनीकंट्रोल को यह सूचना दी है। पेटीएम पेमेंट्स बैंक पर भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने कई प्रतिबंध लगाए हैं। बैंक की जिन सर्विसेज को बैन किया गया है उनमें फास्टैग भी शामिल है। यह सर्विस 15 मार्च से बंद हो गई है, जिसके बाद कस्टमर्स दूसरे बैंकों का रूख कर रहे हैं। हालांकि, पेटीएम फास्टैग यूजर्स तब तक इसका इस्तेमाल कर सकते हैं जब तक कि उनके फास्टैग अकाउंट में फंड मौजूद है।