दिग्गज पेमेंट ऐप फोनपे (PhonePe) अपना खुद का पेमेंट गेटवे लॉन्च करने वाली है। यह इसके मौजूदा क्विक रिस्पांस (QR) कोड पर आधारित यूपीआई पेमेंट सर्विस और इन-ऐप पेमेंट्स के अतिरिक्त फीचर होगा। इस सर्विस के शुरू होने के बाद फोनपे की भिड़ंत पेटीएम (Paytm), पाइन लैब्स (Pine Labs) और रेजरपे (Razorpay) से होगी। सूत्रों के मुताबिक कंपनी अपने पेमेंट गेटवे के जरिए छोटे और मध्यम श्रेणी के कारोबारियों के बीच पैठ बनाना चाहती है।