Get App

PhonePe की खुद का पेमेंट गेटवे लाने की तैयारी, बदल जाएगा दुकानदार को पैसे देने का तरीका

दिग्गज पेमेंट ऐप फोनपे (PhonePe) अपना खुद का पेमेंट गेटवे लॉन्च करने वाली है

MoneyControl Newsअपडेटेड Sep 05, 2022 पर 11:03 AM
PhonePe की खुद का पेमेंट गेटवे लाने की तैयारी, बदल जाएगा दुकानदार को पैसे देने का तरीका
फोनपे ने पेमेंट गेटवे को लेकर फिलहाल कोई जवाब नहीं दिया है लेकिन इसकी वेबसाइट पर हाल ही में पेमेंट गेटवे के लिए एक टैब जुड़ा था।

दिग्गज पेमेंट ऐप फोनपे (PhonePe) अपना खुद का पेमेंट गेटवे लॉन्च करने वाली है। यह इसके मौजूदा क्विक रिस्पांस (QR) कोड पर आधारित यूपीआई पेमेंट सर्विस और इन-ऐप पेमेंट्स के अतिरिक्त फीचर होगा। इस सर्विस के शुरू होने के बाद फोनपे की भिड़ंत पेटीएम (Paytm), पाइन लैब्स (Pine Labs) और रेजरपे (Razorpay) से होगी। सूत्रों के मुताबिक कंपनी अपने पेमेंट गेटवे के जरिए छोटे और मध्यम श्रेणी के कारोबारियों के बीच पैठ बनाना चाहती है।

फोनपे ने केंद्रीय बैंक आरबीआई (RBI) के पास पेमेंट एग्रीगेटर लाइसेंस एप्लीकेशन दाखिल किया है और इस पर मंजूरी का इंतजार कर रही है लेकिन इंडस्ट्री प्लेयर्स का मानना है कि कंपनी लाइसेंस का इंतजार करते हुए भी गेटवे ऑपरेट कर सकती है।

Bazaar Style Retail IPO: राकेश झुनझुनवाला के निवेश वाली एक और कंपनी लाएगी आईपीओ, चेक करें टाइमलाइन और अन्य डिटेल्स

Phonepe की वेबसाइट पर आ गया है पेमेंट गेटवे का टैब

सब समाचार

+ और भी पढ़ें